न्यूज 127.
हरिद्वार पुलिस लूट की वारदात को अंजाम दे चुके बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने जबाबी फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घेराबंदी करके घायल बदमाश को दबोचा और अस्पताल में भर्ती कराया। पकड़े गए बदमाश का एक साथी इस दौरान फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस उसकी भी तलाश में जुटी है।
पुलिस की यह मुठभेड़ नसीरपुर कलां के पुरकाजी मार्ग पर हुई। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल खुद घटनास्थल पहुंचे और घायल बदमाश से अस्पताल जाकर पूरी जानकारी ली। बताया जा रहा है कि पकड़े गए बदमाश ने कुछ दिन पूर्व मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिबब्हरेड़ी गांव में अपने साथियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मेहराज पुत्र कमरूददीन निवासी गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ बताया है। फिलहाल पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।
बतादें कि मंगलौर में एक लूट की वारदात के बाद पुलिस सरगर्मी के साथ बदमाशों की तलाश में जुटी थी। बीती देर रात पुलिस को बदमाशों के क्षेत्र में होने की सूचना मिली। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशों पर एसपी देहात स्पप्न किशोर सिंह पुलिस टीम को लेकर आरोपी बदमाश की घेराबंदी में जुट गए। जिसके बाद पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हो गई।