न्यूज 127.
22वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी वैज्ञानिक अनुसंधान फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एंटी साबोटाज एवं स्वान प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करण सिंह नगन्याल समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे। इस प्रतियोगिता में हरिद्वार पुलिस के जवानों ने जनपद पुलिस का मान बढ़ाया है। इस प्रतियोगिता में 4 गोल्ड, 1 सिल्वर के साथ मेजबान हरिद्वार पुलिस ओवरऑल चैंपियन बनी। इस प्रतियोगिता में 18 टीमों द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।
पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में प्रचलित 22वीं0 प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी वैज्ञानिक अनुसंधान फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एंटी साबोटाज एवं स्वान प्रतियोगिता सकुशल समापन हुआ। जनपद में वीआईपी एवं वीवीआईपी कार्यक्रमों के दृष्टिगत एसपी देहात शेखर सुयाल द्वारा समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल का पुष्प गुच्छ????भेंट कर स्वागत किया गया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता के सकुशल संचालन पर आयोजकों को बधाई देते हुए विजेता प्रतिभागियों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर अग्रिम भविष्य हेतु शुभकामनाएं देते हुए प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गई। 03 दिन तक चली प्रतियोगिता में कुल 18 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें हरिद्वार पुलिस द्वारा 04 गोल्ड व 01 सिल्वर के साथ कुल 05 मेडल जीत कर ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा कर ट्रॉफी अपने नाम की।
इस दौरान उपसेनानायक 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार सुरजीत सिंह पंवार, ASP/सीओ सदर जितेंद्र मेहरा सहित जनपद के विभिन्न पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।