काजल राजपूत
बच्चे राष्ट्र का भविष्य होते है। शिक्षित बच्चे ही राष्ट्र को गौरवांवित करते है। तथा बच्चों के भविष्य को संवारना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। बच्चों के स्कूल को सुंदर स्वच्छ शैक्षणिक वातावरण प्रदान करना हम सभी का उत्तरदायित्व है। इसी दायित्व का निर्वहन करते हुए आईटीसी मिशन सुनहरा कल सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत ग्राम मिस्सरपुर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सुरक्षा दीवार व मुख्य गेट का निर्माण कार्य शुरू कराया गया। बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। तथा स्कूल में इंटरलाकिंग टायल्स का प्रस्ताव भी दिया गया इस अवसर पर मुख्य शिक्षाधिकारी केके गुप्ता के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, ग्राम प्रधान पंकज चौहान उपस्थित रहे। स्कूल में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था व स्वच्छ वातावरण प्रदान करना हमारा कर्तव्य है। आईटीसी कंपनी के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सुनहरा कल तभी संभव होगा जब हमारे बच्चे शिक्षित होंगे। कंपनी के प्रयास सराहनीय है।
बच्चों के भविष्य को संवारना हम सभी का दायित्व, उपाध्यक्ष अमित चौहान
Haridwar जिलाधिकारी ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण, खामियों को सुधारने के दिये निर्देश
Jal Jeevan Mission योजना को लेकर जनप्रतिनिधियों ने बैठक में जतायी नाराजगी
Shantikunj: बैंड प्रतियोगिता जीत कर लौटे गायत्री विद्यापीठ के नौनिहालों का स्वागत
Haridwar news: DM कर्मेंद्र सिंह ने जल संस्थान की लापरवाही पर अधिकारियों को लगाई फटकार