न्यूज 127.
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से एक खबर सामने आयी है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी को उस वक्त घर पर बुलाया जब उसका पति पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए गया हुआ था। महिला के कमरे से अजीब तरह की आवाजें आने पर परिजनों को शक हुआ। उन्होंने महिला के कमरे का दरवाजा खोला तो वह अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी। इस मामले में महिला के प्रेमी और उसके एक दोस्त को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। जबकि एक युवक मौके से फरार हो गया।
यह मामला श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र का है। महिला का प्रेमी अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलने आया था। उसके दोनों दोस्त घर के बाहर खड़े होकर रखवाली कर रहे थे, जबकि वह घर के अंदर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गया था। पुलिस का कहना है कि दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा है। दूसरे पक्ष को भी थाने बुलाया गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।