न्यूज 127.
हरिद्वार। सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित हुए तो धूमसिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने शतप्रतिशत परिणाम लाकर न केवल रिकार्ड कायम किया बल्कि अपने स्कूल और माता पिता का नाम भी रोशन किया। स्कूल के निदेशक मुकुल चौहान का कहना है कि छात्र छात्राओं की सफलता में शिक्षकों और माता पिता का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।
धूमसिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सीतापुर ज्वालापुर के छात्रों द्वारा शत प्रतिशत सफलता प्राप्त करने पर विद्यालय के प्रबंधक क्षेत्रपाल सिंह चौहान, निदेशक मुकुल कुमार व प्रधानाचार्य साधना भटिया ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रबंधक क्षेत्रपाल सिंह चौहान का कहना है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में छात्रों की शत प्रतिशत सफलता से वह स्वयं भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि पढ़ायी संबंधी हर संभव सुविधा को वह उपलब्ध कराने का प्रयास करते हैं। स्कूल के शिक्षक और कर्मचारियों का भी इसमें विशेष योगदान रहता है।
विद्यालय के निदेशक मुकुल चौहान का कहा कि भविष्य में छात्रों का प्रदर्शन और भी बेहतर होगा। छात्रों की सफलता में स्कूल का स्टाफ भी बराबर का हिस्सेदार हैं। छात्रों के माता पिता के योगदान को भी नहीं भुलाया जा सकता है। शिक्षकों एवं छात्रों के बेहतर तालमेल से स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल में जल्द ही कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को सम्मानित किया जाएगा।
प्रधानाचार्य साधना भटिया का कहना है कि छात्र जीवन में अनुशासन का विशेष महत्व है। छात्र अध्ययन के साथ अनुशासन का पालन करें। छात्रों ने एतिहासिक सफलता प्राप्त कर विद्यालय का भी नाम रोशन किया है। जीवन के हर मोड़ पर छात्रों को ऐसे ही सफलता मिलती रहे। छात्रों के मार्गदर्शन में आगे भी यदि जरूरत पड़ती है तो स्कूल का सहयोग मिलता रहेगा।
ये रहा स्कूल का परीक्षा परिणाम
इंटर में विद्यालय के विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों में नीलकमल वार्ष्णेय ने 95% अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा दिशा यादव 93.2% नंदनी चौहान 92% खुशी चौहान 90.6% निधि पांडे 87% वी विक्रांत में 86 पॉइंट 8% अंकों के साथ सफलता प्राप्त की वाणिज्य वर्ग में ईशा भट्ट 92% सादिया नाच 86.2 प्रतिशत तानिया 84 पॉइंट 8% और पवन कुमार ने 82.8 प्रतिशत अंकों के साथ सफलता प्राप्त की। वहीं दसवीं कक्षा में अलीशा खान ने 96.8% अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा वंशिका 92% व सौम्या कुशवाहा 92%, अनामिका भारद्वाज 91.6%, नंदनी कश्यप 90 प्रतिशत अंकों के साथ सफलता प्राप्त की है।