DAV बबराला में DM ने दिये छात्रों को अपनी शक्ति पहचानने के मंत्र




Listen to this article

न्यूज 127.
यारा फर्टिलाइज़र बबराला के परिसर में स्थित डीएवी फर्टिलाइज़र पब्लिक स्कूल बबराला में ‘दिग्दर्शन-2024’ के अंतर्गत जिलाधिकारी संभल ने छात्रों को संबोधित किया। सुबह लगभग 11.20 बजे विद्यालय के चेयरमैन एम.एस. प्रसाद तथा प्रधानाचार्य आनंद स्वरूप सारस्वत ने जिलाधिकारी का विद्यालय प्रांगण में स्वागत किया। विद्यालय के सभागार में पुष्पगुच्छ एवं वैदिक मंत्रों द्वारा मुख्य अतिथि का सम्मान किया गया।

तत्पश्चात् अमित शर्मा व शिव शंकर दीक्षित द्वारा संक्षिप्त परिचय के पश्चात मुख्य अतिथि ने चेयरमैन एम.एस. प्रसाद तथा प्रधानाचार्य आनंद स्वरूप सारस्वत के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ किया, जिसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गान गाया गया। उद्घाटन सत्र के पश्चात् विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद स्वरूप सारस्वत ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे जिलाधिकारी बहु आयामी प्रतिभा के धनी, अनेक पुस्तकों के लेखक तथा अबतक अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किए जा चुके हैं। ऐसे कर्मठ, विनम्र विरल व्यक्तित्व का विद्यालय में आगमन ईश्वर की असीम अनुकम्पा से कम नहीें है।

विद्यालय के चेयरमैन एम.एस. प्रसाद ने अभिनंदन करते हुए कहा कि जिलाधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन किया जाना विद्यालय के लिए बड़े गौरव एवं सम्मान की बात है। तत्पश्चात् लगभग डेढ घंटे तक जिलाधिकारी ने कैरियर, अध्ययन, लक्ष्यपूर्ति तथा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों के विषय में विद्यार्थियों के विभिन्न प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का विस्तार पूर्वक समाधान किया। उन्होंने छात्रों से अपनी शक्तियाँ पहचानने के व कर्म के द्वारा से लक्ष्य तक पहुँचाने बच्चों के मंत्र दिए। अपनी भारतीय संस्कृति का परचम विश्व में लहराने की बात कही। स्वामी विवेकानंद जी के पद चिह्नों का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया।

एक छात्र द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या जिलाधिकारी बनना ही आपका सपना था? जिलाधिकारी ने कहा कि हाँ, और इसके लिए मेरे पिताजी ने मुझे प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों से कहा कि यदि दृढ़ संकल्प एवं सकारात्मक सोच हो तो कोई भी मुश्किल सपनों को साकार होने से नहीं रोक सकती, साथ ही ऊँचे सपने देखने एवं उनको साकार करने के प्रयास पर बल दिया। कुछ छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं के उत्तर में जिलाधिकारी ने न्यायधीश एवं प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी के विषय में विस्तार से मार्गदर्शन किया। एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि यदि अपने कार्य को खुशी से किया जाए तो व्यक्ति तनाव मुक्त रहता है तथा कोई कार्य बोझ नहीं लगता। अंत में उन्होंने सभी को सलाह देते हुए कहा कि आप मोबाइल से दूर रहकर पुस्तकों को अपना मित्र बनाएँ, अपने बड़ों का सम्मान करें, एवं उनके आशीर्वाद से आप निश्चित रूप से सफल हो जाएँगे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद सारस्वत ने जिलाधिकारी का धन्यवाद करते हुए छात्र-छात्राओं को समस्त ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणाप्रद बातें अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में यारा फर्टिलाइजर प्रा.इ.लि. के उपाध्यक्ष एम.एस प्रसाद ने शॉल तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद सारस्वत ने जिलाधिकारी को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। तत्पश्चात विद्यालय की समन्वयिका विनीता श्रीवास्तव द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर यारा फर्टिलाइजर प्रा. इ. लि. बबराला के कईं पदाधिकारी, विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ तथा छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। ज्ञातव्य है कि डीएवी फर्टिलाइज़र पब्लिक स्कूल, बबराला में छात्रों के स्वर्णिम भविष्य तथा यथोचित पथप्रदर्शन के लिए एक सशक्त मंच उपलब्ध कराने हेतु ‘‘दिग्दर्शन 2019’’ कार्यक्रम का आरंभ किया गया था। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्ति तथा बुद्धिजीवी विद्यालय में आकर छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित तथा अभिप्रेरित कर रहे हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *