दिनाँक 02.11.2024 को नफीस पुत्र युसुफ निवासी लालबाड़ा, मंगलौर अपने स्कूटर के साथ मोहनपुरा क्षेत्र मे आया था उसने अपने स्कूटर को चौधरी चरण सिंह कालोनी गेट के पास खड़ा किया था।
वह देखता है कि उसके स्कूटर को एक व्यक्ति चोरी कर ले जा रहा था ऐसा होते देख उसने ज़ोर से शोर मचाया जिससे उस व्यक्ति को मौके पर ही पकड़ लिया।
चोरी करने वाले व्यक्ति को कोतवाली रुड़की सुपुर्द किया गया आरोपी के विरुद्ध मु0अ0स0-685/2024, धारा 303(2)/317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
नाम पता आरोपित
मौ0 शादाब पुत्र मीर आजम निवासी पठानपुरा मंगलौर निकट लण्ढौरा रोड मेहराज मस्जिद कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार
बरामद माल-
स्कूटर बजाज चेतक (UA08 5124)
पुलिस टीम
- उ0नि0 सूरत शर्मा
- कानि0 389 नीरज कुमार
- हे0कानि0 293 संदीप