न्यूज 127.
मेरठ में जल निगम के जेई की बेटी का दिनदहाड़े अपहरण किये जाने की घटना सामने आयी है। बताया जा रहा है कि सात साल की बेटी को घर के बाहर से ही अपहरण किया गया। बच्ची का अपहरण उस वक्त किया जब वह स्कूल से घर लौट रही थी। अपहण ही यह घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
सीसीटीवी में दिखायी दे रहा है कि एक कार जेई के घर के बाहर खड़ी थी, जैसे ही उसकी बेटी स्कूल से घर आयी, एक युवक ने उसे अपनी कार में बैठा लिया। यह घटना थाना नौचंदी क्षेत्र के शास्त्रीनगर का है। घटना की जानकारी सामने आने पर एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और परिजनों से जानकारी की।
अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे शहर की नाकेबंदी कर दी। जिसके बाद घेराबंदी होती देख बदमाश के बाद बदमाश बच्ची को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर बच्ची को सकुशल अपने बीच पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। परिजन बच्ची से लिपटकर रोने लगे। बताया जा रहा है जेई के पास एक फोन भी आया था, जिसमें पैसों की डिमांड की गई थी।