न्यूज 127.
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव शांति पूर्वक संपन्न हो गया। निर्वाचन आयोग के अनुसार, 57.64 फीसदी मतदान हुआ है। इसके साथ ही भाजपा, कांग्रेस सहित छह प्रत्याशियों के राजनीतिक जीवन का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है। अब 23 नवंबर को मतगणना होगी, जिसके बाद केदारनाथ विस को अपना नया विधायक मिल जाएगा।
बुधवार सुबह 8 बजे पोलिंग बूथों पर मतदान शुरू हुआ। सुबह कड़ाके की ठंड के चलते कई पोलिंग बूथों पर शुरुआती दौर में काफी कम वोट पड़े। दिन चढ़ने के बाद बूथों पर मतदाताओं में खूब उत्साह देखने को मिला। दोपहर बाद से पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगने लगी।