न्यूज 127.
नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में
ANTF व ज्वालापुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। संयुक्त टीम ने स्विफ्ट डिजायर कार से गांजे की तस्करी करते हुए एक अभियुक्त को पकड़ा है। उसके पास से 20 किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद हुआ है। कार को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के लिए एसएसपी हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में काम करते हुए हरिद्वार पुलिस बड़ी सफलता हासिल कर रही है। कोतवाली ज्वालापुर व ANTF की संयुक्त टीम द्वारा थाना ज्वालापुर क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर सराय रोड ज्वालापुर से एक व्यक्ति मोनू शर्मा को गिरफ्तार किया है। मोनू मूल रूप से रामपुरी थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर का रहने वाला है हाल निवासी देवपुरा कालोनी जगजीतपुर थाना कनखल का है।
पूछताछ में अभियुक्त मोनू शर्मा ने बताया कि इस कार का मालिक रोहित धीमान जो मुजफ्फरनगर का रहने वाला है उसने मुझ यह कार भांडे पर चलाने के लिए दी गयी है। बरामद अवैध गांजे के सम्बन्ध में अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। अभियुक्त मोनू शर्मा उपरोक्त के कार सहित अवैध गांजा के पकड़े जाने पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना ज्वालापुर पर मु0अ0सं0-468/2025 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त मोनू शर्मा उपरोक्त को बाद मेडिकल परीक्षण के मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
कोतवाली ज्वालापुर: कार से गांजे की तस्करी रहे एक तस्कर को पकड़ा



