नई परंपरा की अनुमति नहीं, भव्य और सुरक्षित होगी कांवड़ यात्रा




Listen to this article

न्यूज 127.
कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने और अब तक की गई सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार शनिवार को मेरठ पहुंचे। यहां दोनों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की और कांवड़ से संबंधित सभी तैयारियों को दुरुस्त करने की बात कही।

इस दौरान डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि कांवड यात्रा में किसी नई परंपरा की अनुमति नहीं दी जाए। कांवड़ यात्रा के रूट की पहले से जांच कर ली जाए, मिश्रित आबादी (हिंदू मुस्लिम) वाले क्षेत्रों और हॉटस्पॉट पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती का आदेश दिया।

डीजीपी ने कहा कि गड़बड़ी करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जाए। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि कांवड यात्रा मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे को एक्टिव रखा जाए। रेलवे और बस अड्डों पर सुरक्षा बढ़ाई जाए। डीजीपी प्रशांत कुमार ने अधिकारियों से जोन सेक्टर स्कीम लागू कर अति संवेदनशील जगहों पर चेकिंग बढ़ाने को कहा।

इसके अलावा सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी करने का भी निर्देश दिये और कहा कि असमाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाए। बैठक के बाद मुख्य सचिव मनोज कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार ने कैंट स्थित बाबा औघड़नाथ शिव मंदिर पहुंचे। यहां व्यवस्थाओं को परखने के साथ ही बाबा औघड़नाथ का जलाभिषेक भी किया।

इस दौरान उनके साथ एडीजी डीके ठाकुर, आईजी नचिकेता झा, कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, डीएम दीपक मीणा, सीडीओ नूपुर गोयल, एसएसपी विपिन ताडा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी देहात कमलेश बहादुर, एसपी क्राइम अनित कुमार, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *