आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर श्री अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने पुलिस मुख्यालय, देहरादून में उपस्थित समस्त अधिकारी/ कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
इसके पश्चात पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय द्वारा सभी पुलिस कर्मियों एवं प्रदेश वासियों को दीपावली के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी ।
इस अवसर पर श्री अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, संचार, डॉ0 वी0 मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, सीबीसीआईडी , श्री ए.पी.अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना/ प्रशासन, श्रीमती विम्मी सचदेवा, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय, श्रीमती रिधिम अग्रवाल, विशेष सचिव, गृह, श्री नीलेश आनन्द भरने, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री अनन्त शंकर ताकवाले, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक सहित अन्य अधिकारीगण/ कर्मचारी गण मौजूद रहे ।
मीडिया सेल, पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड