देहरादून । एक युवती की अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद समाज के लोगों में भारी तनाव बढ़ गया है। तनाव के चलते लोगों ने जहां अपनी दुकानें बंद रखी वहीं दूसरे समाज की दुकानों को भी बंद कराया। गुस्साए लोगों ने पुलिस को दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण धर्मांतरण और ब्लैकमेलिंग समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज न करने पर आंदोलन की चेतावनी तक दे डाली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के पैठाणी में एक युवती के अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद समाज के लोगों में तनाव पैदा हो गया है। आरोप है कि दूसरे समुदाय के एक युवक ने एक स्थानीय युवती की अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जिसके बाद युवती बदनामी के डर से अपने घर कहीं चली गई। जानकारी पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते समाज के लोगों में तनाव बढ़ गया और समाज के लोगों ने अपनी दुकान बंद करने के साथ ही दूसरे समुदाय की दुकानों को भी बंद करा दिया। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस फोर्स तैनात करा दिया गया। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती को बरामद करने के साथ ही आरोपी युवक शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि आरोपी युवक पैठाणी में सैलून चलाता है। लेकिन इसके बावजूद भी समुदाय के लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म, अपरहण, धर्मांतरण और ब्लैकमेलिंग समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने को लेकर दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी है। वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और आईटी एक्ट के तहत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एतियात के तौर पर क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है।