उत्तराखंड समेत 22 राज्यों में आज बारिश का अलर्ट, पहाड़ों में आफत




Listen to this article

न्यूज 127.
बारिश से इस समय पहाड़ी राज्यों में आफत बनकर बरस रही है। मैदानी राज्यों में भी बारिश कई स्थानों पर तबाही का कारण बन रही है। मौस​म विभाग ने रविवार को भी देश के 22 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मूसलाधार बारिश के चलते शनिवार को उत्तराखंड के चमोली जिले में जगह-जगह भूस्खलन हुआ और इसके परिणामस्वरूप बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई और बड़ी संख्या में लोग जहां-तहां फंस गए। मौसम विभाग ने रविवार को 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।

रविवार को जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है, उनमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, गोवा, मुंबई समेत मध्य महाराष्ट्र, बिहार, तमिलनाडु, केरल और असम समेत पूर्वोत्तर के सभी सातों राज्य भी इसके दायरे में हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *