IAS अधिकारियों की बदली जिम्मेदारी, PCS अफसरों के भी तबादले




Listen to this article

न्यूज 127.
शासन ने देर रात कई आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। इनमें जिलों में तैनात जिलाधिकारी के नाम भी शामिल है। इसके अलावा 6 पीसीएस अफसरों का भी तबादला किया है। जिनके नाम तबादला सूची में हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से अपनी नई तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिये गए हैं।

जिन पीसीएस अधिकारियों के तबादले किये गए हैं उनमें प्रकाश चन्द्र को एडीएम हाथरस बनाया गया है। शिव नारायण को एडीएम बागपत, विनीत कुमार सिंह को एडीएम गाजियाबाद, हिमांशु वर्मा को एडीएम गोरखपुर बनाया गया है। उत्कर्ष श्रीवास्तव नगर मजिस्ट्रेट गोरखपुर और अलंकार अग्निहोत्री को नगर मजिस्ट्रेट बरेली बनाया गया है।

जिन आईएएस अधिकारियों के कार्यभार में फेरबदल किया गया है उनकी सूची इस प्रकार हैं:—