न्यूज 127.
रेलवे स्टेशन हरिद्वार के बाहर ऑटो-रिक्शा चालक व यात्रियों से रुपयों के लेन-देन को लेकर आपस में बहस करना और गलत संदिग्ध कार्य हेतु महिलाओं द्वारा पुरुषों को आकर्षित करने के लिए अश्लील इशारे करने व धक्का मुक्की कर शांति भंग कर रही पांच महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
रेलवे स्टेशन व अन्य संदिग्ध स्थानों पर कोतवाली नगर पुलिस कि निरंन्तर प्रभावी कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने 31-08-2024 रेलवे स्टेशन हरिद्वार के बाहर ऑटो- रिक्शा चालक व यात्रियों से गलत व संदिग्ध कार्यों हेतु महिलाओं द्वारा पुरुषों को आकर्षित कर आपस में बहस व धक्का मुक्की कर शांति भंग कर रही पांच महिलाओं को अंतर्गत धारा 170 बी0एन0एस0 एस में गिरफ्तार करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई। पुलिस टीम में उ0नि0 निशा सिंह, म0का0434 राजरानी, म0का0 453 मुन्नी राणा, म0हो0गा0 खुशी, कानि1353 मुकेश उनियाल, कानि 108 अर्जुन सिंह शामिल रहे।