न्यूज 127.
कोतवाली नगर पुलिस ने गैंगस्टर नशा तस्कर शराफत अली की नशे के अवैध करोबार से अर्जित की गई संपत्ति जब्त करने की तैयारी कर ली है। उसकी अवैध संपत्ति की कीमत करीब 52 लाख रूपये आंकी गई है। पुलिस ने संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई के लिए नियमानुसार कार्रवाई कर न्यायालय से अनुमति मांगी है।
थाना श्यामपुर पर दर्ज मुकदमें विवेचना प्रभारी कोतवाली नगर कुंदन सिंह राणा द्वारा की जा रही थी। जिसमें गैंग लीडर अभियुक्त शराफत अली पुत्र फईम अली निवासी कुंजा ग्रांट थाना विकासनगर जिला देहरादून समेत उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के मध्याम से जेल भेजा गया था।
जांच के दौरान पता चला कि शराफत ने बड़ी चालाकी के साथ स्मैक आदि नशीले पदार्थों की तस्करी बरेली से लाकर देहरादून और हरिद्वार के इलाके में कर अवैध संपत्ति एकत्र की है। लंबे समय से किए जा रहे अवैध कार्यों के बल पर इकट्ठा की गई अकूत सम्पत्ति को हरिद्वार पुलिस द्वारा जब्त किया जाएगा। जब्तीकरण के लिए रिपोर्ट न्यायालय को प्रेषित की जा चुकी है। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने कई खातों में पैसा जमा कर रखा था। उसने तीन प्लॉट और एक मकान देहरादून में खरीदा था।