नवीन चौहान.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देहरादून में कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड पुलिस में आरक्षी पद पर चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देकर उनको नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए। इसी कार्यक्रम के दौरान CM धामी जी की मौजूदगी में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से रुद्रपुर पुलिस लाईन सभागार में SSP द्वारा ऊधम सिंह नगर से चयनित 139 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए।
पुलिस विभाग में नियुक्ति पत्र पाकर गदगद हुए नवनियुक्त आरक्षी
CM पुष्कर सिंह धामी द्वारा देहरादून में कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड पुलिस मे चयनित 1041 आरक्षी सिविल पुलिस, आरक्षी पीएसी व आरक्षी फायरमैन के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देकर उनको नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए। अन्य सभी जनपदों में परीक्षा देकर चयनित अभ्यर्थी व पुलिस विभाग के अधिकारी भी वी सी के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े रहे।
इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 मंजुनाथ टी सी द्वारा जनपद ऊधम सिंह नगर से चयनित 139 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। SSP द्वारा सभी नवनियुक्त आरक्षियों को अनुशासन में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु कहा गया, उनके द्वारा सभी सफल अभ्यर्थियों को पुलिस विभाग में चयनित होने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।
- गाजियाबाद के गैंगस्टर का मास्टर प्लान हरिद्वार पुलिस ने किया फेल
- केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ से मिले त्रिवेन्द्र सिंह रावत
- इस जीवन को नशे की लत में पड़कर व्यर्थ न करें: डॉ मुकुल शर्मा
- हैप्पीनेस एक्सप्रेस में अलग अंदाज़ में जीवन से परिचय, लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्प रहने की सीख
- DM की छापेमारी, गायब मिले कर्मचारी, वेतन काटने के आदेश