DAV सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर के छात्र-छात्राओं ने लहराया अपना परचम




नवीन चौहान.
कक्षा बारहवीं की सीबीएससी बोर्ड परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर, हरिद्वार के विज्ञान संकाय के रवित चतरथ 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे।

रवि ने फिज़िकल एजूकेशन में 100 प्रतिशत प्राप्त किए। रवि चतरथ जेईई मेंस में अच्छी रैंक से उत्तीर्ण हुए और अब वह जेईई एडवांस की तैयारी कर रहे हैं। वह एनटीएसई की सभी परीक्षाएं उत्तीर्ण कर चुके हैं और इंस्पायर अवार्ड लेकर विद्यालय का नाम रोशन कर चुके हैं। रवि भविष्य में आईपीएस अफसर बन राष्ट्र की सेवा करना चाहते हैं।

मानविकी संकाय की मेघा राठी 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वित्तीय स्थान पर रही। मेघा ने अंग्रेजी विषय में 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। मेघा भारतीय प्रशासनिक सेवा में अपना भविष्य बनाना चाहती है।

विज्ञान संकाय के अभीष्ट कोहली 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान पर रहे। महिमा पुरी वाणिज्य संकाय तथा इशिता चंदवानी मानविकी संकाय ने 95.6 अंक प्राप्त किए। सौम्या यादव ने फिज़िकल एजूकेशन में 100 प्रतिशत प्राप्त किए।

कक्षा बारहवीं में 36 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *