DAV सेंटेनरी पब्लिक स्कूल के 10वीं के छात्र-छात्राओं की मेहनत लायी रंग, नाम किया रोशन




नवीन चौहान.
कक्षा दसवीं की सीबीएससी बोर्ड परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर, हरिद्वार के छात्र छात्राओं ने अपने हुनर और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर अपना और अपने स्कूल का नाम रोशन किया।

कक्षा दसवीं की सीबीएससी बोर्ड परीक्षा 2023 में डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर, हरिद्वार का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। लक्ष्य सिंघल ने 97.4 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय टाॅप कर अपने अध्यापकों एवं माता-पिता को गौरवान्वित किया तथा ए.आई विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए।

यशस्वी 97 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे तथा अक्षिता एवं अक्षिता शर्मा 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः तीसरे स्थान पर रहे। वरेण्या, रजत चौहान, अवनि गर्ग और अंशज अग्रवाल ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वरेण्या और आन्या सिंह ने अंग्रेजी विषय में 100 प्रतिशत और तेजस्वी आहूजा नेे गणित विषय में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

ए,आई. विषय में आठ विद्यार्थियों अवनि गर्ग, रिया लखेड़ा, निहारिका मिश्रा, नैंसी शर्मा, भोज सिंह सैनी, भूमिका दूबे और अनन्य वत्स ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। कक्षा दसवीं में 69 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि आगे भी सभी छात्र छात्राएं इसी तरह अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहेंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *