न्यूज 127.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का तत्काल संज्ञान लेकर उत्तराखंड पुलिस महिला राइडर को हाइवे पर अश्लील करने वालों के पास तक पहुंच गई है। उस कार को मेरठ पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है, जिसमें आरोपी सवार थे।

घटना के संबंध में कोतवाली मंगलौर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। हरिद्वार पुलिस वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपियों की तलाश में जुटी है। मंगलौर पुलिस की टीम ने इस संबंध में मेरठ पुलिस से संपर्क साधा जिसके बाद मेरठ जनपद की थाना पल्लवपुरम पुलिस ने उस कार को अपने कब्जे में ले लिया जिसका वीडियो वायरल हो रहा था। पल्लवपुरम ने इस कार को एमवी एक्ट में और मंगलौर थाने में दर्ज मुकदमे के मालमाती में दाखिल किया है।

मंगलौर पुलिस ने मेरठ नंबर की इस ईको कार के बारे में वायरल वीडियो के आधार पर कार को तेजी और लापरवाही से चलाकर लोगों की जान जोखिम में डालने और महिलाओं पर अश्लील कमेंट, इशारे करने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया है।

यह कार पल्लवपुरम निवासी देवेंद्र के नाम है। पल्लवपुरम पुलिस ने कार मालिक को थाने बुलाकर पूछताछ की है। सूत्रों के मुताबिक बताया गया है कि कार को वायरल वीडियो में दिख रहे युवक किराये पर बुक करके हरिद्वार ले गए थे। ये युवक कौन थे और कहां के रहने वाले हैं इसकी जानकारी कार के चालक को है। पुलिस अब कार चालक से पूछताछ कर आरोपी युवकों की गिरफ्तारी में जुट गई है।