न्यूज 127.
शहर के प्राथमिक विद्यालय वैदवाड़ा का प्रधानाध्यापक बच्चों को मांस से बना भोजन खिला रहा था। इसकी शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी से की गई, जिस पर तुरंत खंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेजकर जांच करायी गई। प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने बताया कि उनके दूरभाष पर मौहल्ला वैदवाड़ा नगर क्षेत्र मेरठ पर अवगत कराया कि प्रा०वि० वैदवाड़ा नगर क्षेत्र मेरठ में कार्यरत प्रधानाध्यापक मौ० इकबाल खान द्वारा विद्यालय में नामांकित छात्र/छात्राओं को मांस (नॉनवेज) खिलाया जा रहा है। शिकायत का संज्ञान लेकर उनके द्वारा तत्काल श्याम मोहन अस्थाना खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र मेरठ को सम्बन्धित विद्यालय में पहुँचकर प्रकरण की जॉच करने के निर्देश दिये।
खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल पहुंच कर पूरे मामले की जांच की और अपनी आख्या बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करायी। जांच आख्या में मौ० इकबाल प्रधानाध्यापक प्रा०वि० वैदवाड़ा नगर क्षेत्र मेरठ को प्रथम दृष्टिय दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर प्रा०वि० लिसाड़ी नगर क्षेत्र मेरठ में सम्बद्ध किया गया। पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच के लिए प्रदीप कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय को जांच अधिकारी नामित किया गया।