नशे की पूर्ति के लिए दिया था मोबाइल लूट की घटना को अंजाम पुलिस ने खिलाई हवालात की हवा




Listen to this article
देहरादून: दिनांक- 07 जुलाई 2024 को कृष्णा चौहान पुत्री स्व0 सुरेन्द्र सिह चौहान निवासी 290 विधा विहार फेस-2, पटेलनगर देहरादून द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 06 जुलाई 2024 को वह अपनी ड्यूटी के लिए जा रही थी तभी आदर्श विहार के समीप एक स्कूटी सवार व्यक्ति द्वारा पीछे से आकर उनके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर भाग गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल कोतवाली पटेलनगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।घटना के अनावरण हेतु थाना पटेलनगर पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरो के चैक कर सन्दिग्ध व्यक्तियो के हुलिए के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा आज दिनांक 06-08-2024 को चैकिंग के दौरान बॉम्बेबाग तिराहे से मुखबिर की सूचना पर घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त शेखर पुत्र सुरेश कुमार को महिला से छीने गये मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदि है तथा नशे की पूर्ति के लिये उसने दिनांक 06-07-2024 को आदर्श विहार के सामने से एक महिला के हाथ से मोबाइल छीना था। पुलिस टीम में उ0नि0 बलदीप सिह, कानि0 विपिन कुमार एवं कानि0 अरविन्द बर्त्वाल मौजूद रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *