हरिद्वार: ग्राउंड फ्लोर में लगी भयानक आग के कारण मकान की ऊपरी मंजिल में फंसे 09 सदस्यों के लिए हरिद्वार पुलिस की फायर यूनिट संकटमोचक की भुमिका में दिखी। आज सुबह आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर स्टेशन मायापुर की फायर यूनिट ने तुरंत घटनास्थल रामलीला मैदान शिव मंदिर बहादराबाद के पास पहुंचकर 6 माह और 2 वर्ष के बच्चों सहित पूरे परिवार को सकुशल रेस्क्यू कर आग पर काबू पाया।