न्यूज 127.
नई दिल्ली। नई दिल्ली में सांसद हरिद्वार और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केंद्रीय रक्षा मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की।
भेंट के दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें उत्तराखंड के रूड़की और रायवाला कैंट की जन समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं का समय रहते निस्तारण मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी से मुलाक़ात हमेशा सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा देती है।