अनुज सिंह, मेरठ। जनपद के दौराला ब्लाक के गांव दुल्हैड़ा चौहान में स्थित चितौड़ गढ़ में रहने वाले गाडिया लुहारों की जन समस्याओं को सुनने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री और क्षेत्र के सांसद डॉ संजीव बालियान बस्ती में पहुंचे।
डॉ संजीव बालियान ने चित्तौड़गढ़ वासियों की बिजली, पानी, श्रम कार्ड, पेंशन आदि की समस्याओं को सुना और मौके पर ही अधिकारियों को बुलाकर उनका समाधान करने के निर्देश दिये। अपने बीच सांसद को देखकर चित्तौड़गढ़ वासियों के चेहरे खिल उठे।

समाज सेवी प्रेमपाल चौहान ने बताया कि गाडिया लुहार महाराणा प्रताप के वंशज हैं, पूर्व में ये खानाबदोश का जीवन जीने के लिए मजबूर हो रहे थे। उनके प्रयास से गांव में इन्हें बसाया गया। इनके लिए ग्राम सभा से जमीन उपलब्ध कराकर एक एक कमरे के आवास भी बनवाकर दिये गए। लेकिन उसके बाद इन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो सकी। जिस कारण ये विकास की दृष्टि से अभी काफी पिछड़े हुए हैं।
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनसे जो भी मदद हो सकेगी वह करेंगे। सरकारी योजनाओं को लाभ इन बस्तीवासियों को मिले इसके लिए वह अधिकारियों से बात करेंगे और हर संभव सहायता उपलब्ध कराएंगे।
इस दौरान ग्राम प्रधान बाल किशोर, प्रेमपाल चौहान, भाजपा नेता उत्कर्ष पुंडीर, पिछडा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मनिंदर विहान, राहुल खरे प्रधान धंजू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ललित चौहान, पार्षद विक्रांत ढाका, संजय गुप्ता, मुदित शर्मा, विक्की शर्मा, भरत चौधरी, शुभम पुनिया, जितेंद्र विहान आदि मौजूद रहे।
- दिल्ली में आरोग्य मंथन कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड को मिले दो पुरस्कार
- मनसा देवी मार्ग और हिल बाइपास के भू-कटाव को लेकर सचिव आपदा प्रबंधन के साथ बैठक
- मुख्यमंत्री के सचिव सुरेंद्र नारायण पाण्डे ने अधिकारियों को दिये ये निर्देश
- हरिद्वार में 1 अक्टूबर से शुरू होगा उप खनिज चुगान का कार्य
- अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने विधानसभा क्षेत्र के कार्यों की समीक्षा की