न्यूज 127.
कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की शार्प लीडरशिप में हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हरिद्वार के सिटी एरिया में एक्टिव चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से पुलिस ने कनखल व रानीपुर क्षेत्र में हुई चेन लूट की घटनाओं से संबंधित चेन बरामद की है। शातिर लुटेरा सुनसान इलाकों में महिलाओं को अपना निशाना बनाता था। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम निर्देश उर्फ निशू पुत्र छोटे लाल है और वह ग्राम बेगमपुर थाना बहादराबाद का रहने वाला है।
जनपद के शहर क्षेत्र में अलग-अलग इलाकों में हुई चेन स्नेचिंग की घटना पर कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा कड़ा रुख अपनाते हुए अधीनस्थ अधिकारियों से वार्ता की गई एवं आवश्यक टिप्स देते हुए वैज्ञानिक तरीके से मामलों के जल्द खुलासे हेतु निर्देशित किया गया साथ ही समय-समय पर एसपी सिटी से मामले की जानकारी ली गई।
कप्तान की लगातार मॉनिटरिंग के अच्छे परिणाम भी सामने आए जब राहगीर महिलाओं के लिए परेशानी का सबब बनने के साथ ही हरिद्वार पुलिस के सामने चुनौती पेश कर रही इन घटनाओं का संज्ञान लेते हुए दोनों थानों द्वारा अलग-अलग टीमें गठित करते हुए सीआईयू हरिद्वार से भी इलेक्ट्रॉनिक सहायता (सपोर्टिंग क्लू) ली गई।
गठित टीमों ने घटनास्थल के आसपास से विभिन्न इलैक्ट्रानिक एविडेंस संकलित करने के साथ ही अन्य पुलिस टीमों द्वारा मैन्युअल पुलिसिंग पर भी फोकस बनाए रखा गया। हरिद्वार पुलिस के दिन रात लगातार किए जा रहे इन प्रयासों और मुखबिर से मिले सटीक इनपुट के आधार पर थाना कनखल पुलिस ने कल दिनांक 09-08-24 को चैकिंग के दौरान खोखरा तिराहा के पास से बाइक सवार एक संदिग्ध को दबोचा।
नरमी के साथ गहनता से पूछताछ करने पर संदिग्ध ने दोनों वारदातों को अंजाम देने के बारे में बताया कि उसकी हरिद्वार के बेगमपुर में किराए पर रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है। गलत संगत के चलते उसे ऑनलाइन सट्टा खेलने की आदत लग गई। जब दिन रात सट्टा खेला तो पास में जितने पैसे थे धीरे-धीरे सब खत्म हो गए। तब सट्टे के कारण पैसों की जरूरत के चलते सुनसान अकेले स्थान में बुजुर्ग महिलाओं को टारगेट किया गया। बुजुर्ग महिलाओं को इजी टार्गेट लेते हुए अभियुक्त द्वारा इन दोनों घटनाओं को अंजाम दिया गया।
बारहवीं तक पढ़ा आरोपी पूरी तरह सुनिश्चित था कि हरिद्वार में कोई खास जान पहचान न होने के चलते पुलिस उस तक नही पहुंच पाएगी और वारदात भी सुनसान इलाके में की जाती थी इसीलिए उसने कभी अपना चेहरा छुपाने का भी प्रयास नहीं किया। बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाकर क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले आरोपी को पकड़कर कनखल पुलिस की स्थानीय स्तर पर आम जनता द्वारा सराहना की गई।
पुलिस टीम-
1- SHO भावना कैन्थोला
2- व0उ0नि0 सुभाष चन्द्र
3- उ0निरी0 गगन मैठाणी
4- उ0निरी0 चरण सिंह
5- हे0का0 शूरवीर सिंह
6- का0 उमेद
7- का0 सतेन्द्र
8- का0 वसीम (सीआईयू हरिद्वार)