न्यूज 127.
भारतीय कुश्ती टीम की खिलाड़ी विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को सेमीफाइनल में 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब उनका आज फाइनल में मुकाबला होगा। देश को उनसे स्वर्ण पदक की आस है।
विनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारत की बेटी को जीत की बधाई दी है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी विनेश फोगाट को जीत की बधाई दी है।