न्यूज 127. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकार ने पुलिस और सशस्त्र बलों की भर्ती में अग्निवीरों को आरक्षण देने का फैसला किया है।
कारगिल विजय दिवस पर PM नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों से अपील की थी. कि अपने यहां पुलिस और सशस्त्र बलों की भर्ती में अग्निवीरों को आरक्षण दें।
इस अपील के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पुलिस और पीएसी में अग्निवीरों को प्राथमिकता देने का फैसला किया है।
उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव ने भी राज्य में पुलिस और पीएसी में अग्निवीरों को आरक्षण देने का एलान कर दिया है।
दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए CM योगी ने कहा है कि देश की सेवा करके लौटने वाले अग्निवीरों को यूपी पुलिस और पीएएसी बल में आरक्षण देने की सुविधा उपलब्ध कारएंगे।
उन्होंने कहा कि अग्निवीरों के रूप में देश को ट्रेंड और अनुशासित युवा सैनिक मिलेंगे।
सीएम योगी ने अग्निवीर मुद्दे पर विपक्ष की राजनीति को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि विरोधियों का काम हर प्रगति और रिफॉर्म वाले कार्य में अड़ंगा लगाने, टांग अड़ाने और अफवाह फैलाने का है।