न्यूज127
भाजपा का एक दावेदार कांग्रेस से टिकट की जुगाड़ लगा रहा है। कांग्रेस के आला नेताओं से बातचीत हो चुकी है। हालांकि उसको टिकट मिलने का आश्वासन नही मिला है।
हरिद्वार मेयर की सीट सबसे ज्यादा हॉट बनी हुई है। सीटों के आरक्षण के बाद हरिद्वार सीट महिला ओबीसी हुई तो भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों से कददावर नेताओं के चेहरे मुरझा गए। लेकिन ओबीसी वर्ग की खुशी का ठिकाना नही रहा। जिसके बाद दोनों ही पार्टियों के ओबीसी नेताओं ने अपनी—अपनी पत्नी के नाम पर दावेदारी पेश कर दी। लेकिन अपनी पार्टी में दाल नही गली दिखी तो दूसरी पार्टियों में अपनी टिकट की तलाश शुरू कर दी। ऐसे ही भाजपा नेता ने कांग्रेस से टिकट मिलने की आस में जुगत भिड़ा दी है।
भाजपा का ओबीसी दावेदार कांग्रेस से लगा रहा टिकट की जुगाड़



