न्यूज 127. नगर निगम हरिद्वार में वार्ड संख्या 43 और 45 में भी भाजपा का परचम लहराया है। वार्ड नंबर 43 से भाजपा के हरविंदर उर्फ विक्की जीते हैं जबकि वार्ड नंबर 45 से भाजपा के योगेंद्र सैनी जीते हैं। 0वार्ड नंबर 47 से निर्दलीय प्रत्याशी आदेश सैनी ने जीत का परचम फहराया है।