न्यूज 127.
हरिद्वार में लक्सर क्षेत्र से एक बुजुर्ग पर मगरमच्छ द्वारा हमला किये जाने की खबर सामने आयी है। जानकारी के अनुसार डूंगरपुर गांव में तालाब के किनारे टहल रहे एक बुजुर्ग पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। घटना सुबह करीब छह बजे की है। बताया जा रहा है कि मगरमच्छ ने बुजुर्ग को तालाब में खींचने का प्रयास किया लेकिन वहां मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह बुजुर्ग को बचा लिया।
इस घटना में बुजुर्ग का एक हाथ मगरमच्छ ने बुरी तरह से चबाकर जख्मी कर दिया। गंभीर हालत में बुजुर्ग को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। गांव निवासी सुरेश (60 वर्ष), पुत्र यादराम, रोज़ाना की तरह शुक्रवार सुबह अपने घर के पास स्थित तालाब के किनारे टहलने गए थे। उसी दौरान तालाब के किनारे घात लगाए मगरमच्छ ने उन पर हमला कर दिया।
इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्राम प्रधान अरुण कुमार भी मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना वन विभाग को भी दे दी गई। ग्राम प्रधान का कहना है कि तालाब की सफाई के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। बजट पास होते ही सफाई कार्य कराया जाएगा।
crocodile attacked : तालाब किनारे टहल रहे बुजुर्ग पर मगरमच्छ ने किया हमला


