न्यूज 127.
उत्तराखंड केदरानाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा एक हैलीकॉप्टर अचानक हादसे का शिकार हो गया। हैलीकॉप्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और उसमें आग लगी थी। रविवार सुबह सुबह हुए इस हादसे में हैलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आ रही है। फिलहाल मौके पर बचाव दल को भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है।

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह लगभग 5:20 बजे आर्यन एवियेशन का एक हेलीकाप्टर VTBKA/BELL 407 जो कि, श्री केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी के लिए जा रहा था, जिसके किसी कारणवश गौरीकुण्ड के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना के अनुसार हेलीकाप्टर में पायलेट सहित कुल 6 यात्री सवार थे, जिनमें पांच व्यस्क तथा एक बच्चा शामिल हैं। हेलीकाप्टर में सवार यात्री उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र एवं गुजरात राज्य के बताये गये हैं। राहत एवं बचाव के दृष्टिगत एन०डी०आर०एफ० तथा एसडीआरएफ की टीमों को घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।

हेलीकॉप्टर में सवार व्यक्तियों का विवरण
1.कैप्टेन राजबीर सिंह चौहान -पायलट (जयपुर)
2.विक्रम रावत बीकेटीसी निवासी रासी ऊखीमठ
3.विनोद देवी निवासी उत्तरप्रदेश उम्र 66
4.तृष्टि सिंह उत्तरप्रदेश उम्र 19 वर्ष
5.राजकुमार सुरेश जायसवाल निवासी गुजरात उम्र 41 वर्ष.
6.श्रद्धा राजकुमार राजकुमार जायसवाल निवासी महाराष्ट्र
7.काशी निवासी महाराष्ट्र बालिका उम्र 02 वर्ष