नीट में कोटा क्लासेस के होनहारों ने लहराया सफलता का परचम




Listen to this article

न्यूज 127.
नीट 2025 रिजल्ट में टॉप रैंक देने की परम्परा जारी रखते हुए कोटा क्लासेस के 24 छात्रों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सफल छात्रों में तेजस्व बर्मन ने आल इंडिया रैंक 1783 हासिल कर अपने माता-पिता एवं संस्था का नाम रोशन किया। तेजस्व का सपना डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना है। अन्य सफल छात्रों में हिमांशु तोमर, आश्रिया साहू, श्रेयांस मलिक, शिवांश राजपाल, आफताब आलम, ईशिका पुंडीर, अभिनव शर्मा, तनवी वोरा आदि ने टॉप रैंक में अपनी जगह बनाई।

कोटा क्लासेस के छात्रों ने विगत वर्षों की भांति मेरिट लिस्ट में अपना दबदबा बनाये रखा। महानिदेशक रवि वर्मा ने बताया कि संस्था के पांचों ब्रांच से 24 छात्रों का चयन हुआ। मैरिट लिस्ट नीचे जाने के कारण जिन छात्रों के 500 से ऊपर अंक हैं उन्हें एम.बी.बी.एस. सीट मिलने की प्रबल संभावना है। वहीं ओबीसी कैटेगरी में 480 अंक तथा एस.सी./एस.टी. कैटेगरी में 420 अंक लाने वाले छात्रों को एम.बी.बी.एस. सीट मिलने की संभावना है। संस्था ने इस वर्ष जेईई एडवांस (आईआईटी) में भी शानदार रिजल्ट देकर उत्तराखण्ड का मान बढ़ाया है।

कोटा क्लासेस के एकेडमिक हेड राजीव रंजन वर्मा ने बताया कि चयनित सभी छात्रों को एमबीबीएस गर्वनमेंट कालेज में सीट मिलेगी। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि कोटा क्लासेस में न्यूनतम शुल्क पर कोचिंग की व्यवस्था की गयी है ताकि हर वर्ग के विद्यार्थी अपना और अपने परिवार का डॉक्टर व इंजीनियर बनने का सपना पूरा कर सके।

सफल छात्रों के अभिभावकों ने कोटा क्लासेस का धन्यवाद किया। सभी सफल छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय कोटा क्लासेस के गुरूजनों डॉ. रवि वर्मा, राजीव रंजन, डॉ. बीके सिंह, डॉ. एसबी सिंह, इंजी. आलोक वर्मा, इंजी. अनूप कुमार, योगेश कुमार, इस्माईल, संदीप चौहान, मंजुल तिवारी, अमरेन्द्र कुमार आदि को दिया।