न्यूज 127.
विपरीत दिशा से आ रही कार की टक्कर से कांवड़ खंडित होने पर नाराज कावंडियों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए कांवड़ियों ने कार में भी तोड़फोड़ कर दी। कार सवार लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे। इस दौरान एक कार सवार को भीड़ ने पकड़ लिया। कार में सवार लोग विशेष समुदाय के थे। कांवड़ियों के रोष को देखते हुए उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी।
जानकारी के अनुसार परतापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के इंटरएक्सचेंज पॉइंट पर यह हादसा हुआ। बताया गया कि गाजियाबाद के कुछ कांवड़ियां हरिद्वार से जल लेकर गाजियाबाद जा रहे थे। इसी दौरान यहां विपरीत दिशा से आ रही कार ने कांवड़ में टक्कर मार दी। बताया गया कि विपरीत दिशा से आ रहे कार सवारों को कांवड़ियों ने इशारा भी किया कि इधर से ना आए लेकिन उनकी नहीं सुनी गई। कांवड़ खंडित होने पर कार सवार और कांवड़ियों के बीच कहासुनी हो गई, जिसने तूल पकड़ लिया। इस दौरान वहां और कांवड़ियां पहुंच गए और कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी। गुस्साएं कांवड़ियों ने कार सवार लोगों के साथ भी मारपीट का प्रयास किया। जैसे-तैसे कार सवार युवक अपनी जान बचाकर भागे।
घटना की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी कांवड़ियों को समझा बुझाकर शांत कराया गया। पुलिस ने जिस कार में तोड़फोड़ हुई उसे अपने कब्जे में ले लिया है। कांवड़ियों को दूसरी कार की व्यवस्था कर हरिद्वार गंगाजल लेने भिजवाया गया। इस मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में झड़प हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया। दोनों पक्षों से बात की गई लेकिन किसी ने एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई के लिए नहीं कहा। बाद में दोनों अपने गंतव्य की ओर चले गए।