Bareilly: खाकी हुई दागदार, पुलिसकर्मियों ने किया अपहरण, वसूली फिरौती




Listen to this article

न्यूज 127.
जनता की सुरक्षा के लिए जिस खाकी वर्दी को पहना उसी वर्दी को एक दरोगा और दो पुलिस कर्मियों ने दागदार कर दिया। आरोपी पुलिस कर्मियों ने एक व्यक्ति का उसके घर से ही अपहरण किया, झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और दो लाख रूपये की फिरौती वूसली।

आरोप है कि पैसे लेने के बाद भी जब घर से उठाए गए व्यक्ति को नहीं छोड़ा तब परिजनों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद आरोपी पुलिस कर्मी अपहृत व्यक्ति को छोड़कर फरार हो गए। एसएसपी ने इस मामलें में एक दरोगा और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर जांच बैठा दी है, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है।

यह घटना उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से सामने आयी है। यहां के थाना फतेहगंज क्षेत्र में एक चौकी इंचार्ज ने दो सिपाहियों के साथ मिलकर एक घर में घुसकर वहां अवैध तमंचा रख दिया, उसकी वीडियो बनाकर घर के मालिक को उठा लिया और उसे लेकर एक फैक्ट्री के कंपाउंड में ले गए, जहां उसे बंधक बनाकर तीन लाख रूपये की डिमांड की, न देने पर झूठे केस में जेल भेजने की धमकी दी।

बताया जा रहा है कि पीड़ित ने अपने घर से दो लाख रूपये मंगाकर आरोपी पुलिस वालों को दे भी दिये लेकिन उसे फिर भी नहीं छोड़ा गया। जिसके बाद उसके घर वालों ने पुलिस के बड़े अधिकारी से शिकायत की, इसके बाद पुलिस की एक टीम फैक्ट्री के कंपाउंड में पहुंची, जहां पुलिस टीम को देख आरोपी पुलिसवाले भाग गए।

बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य के मुताबिक चौकी इंचार्ज और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।