love story: इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती, पति को दिया तलाक, मंदिर में प्रेमी से की शादी




Listen to this article

न्यूज 127.
एक युवती ने अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी संग मंदिर में शादी रचा ली। युवती की शादी भी करीब 11 महीने पहले ही हुई थी, लेकिन इस दौरान उसकी दोस्ती इंस्ट्राग्राम पर एक युवक से हो गई, जिसके बाद दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा।

यह रौचक मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर का है। जानकारी के अनुसार यहां इंस्टाग्राम से शुरू हुई लव स्टोरी चंद माह में ही परवान चढ़ गई। इस शादी से न तो मायके वाले खुश है और न ही ससुराल वाले, दोनों पक्षों के विरोध के बावजूद युवती ने प्रेमी से शादी की।

शादीशुदा सीमा ने पति मनोज को छोड़कर अपने इंस्टा फ्रेंड साहिल कुशवाहा संग शादी का फैसला लिया। जबकि उसकी मनोज से शादी को 11 माह ही हुए थे। पति से तलाक लेकर सीमा तुरंत मन्दिर पहुँची, वहां अपने प्रेमी को बुलाया, भगवान को साक्षी मानते हुए वरमाला डालकर शादी रचा ली।

बताया जा रहा है कि लड़की के परिजन इस शादी से खुश नहीं हैं, उन्होंने अपनी बेटी को समझाया भी लेकिन वह जिद पर अड़ी रही और पति को छोड़कर अपने प्रेमी संग मंदिर में एक दूसरे को वरमाला डालकर दूसरी शादी कर ली।