Big Crime: पत्नी के साथ प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख पति ने खोया आपा, दोनों को काट डाला




Listen to this article

न्यूज 127.
पति की पीठ पीछे अपने प्रेमी के साथ रंगरेलियां मना रही पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख पति आपा खो बैठा उसने दोनों को मौके पर ही कुल्हाड़ी से काट डाला। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति वहां से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये। बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।
यह घटना उत्तर प्रदेश के जालौन के सिरसाकलार थाना क्षेत्र के टिकरी गांव की है। यहां का रहने वाला कुंवर सिंह उर्फ ललोल (32) नोएडा में रहकर मजदूरी करता है। जबकि पत्नी आरती दो बच्चों के साथ गांव में रहती थी। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम आरती ने अपने प्रेमी चुर्खी थाना क्षेत्र के टिकावली गांव निवासी छविनाथ उर्फ छक्की (33) को अपने पास बुला लिया। दोनों घर में रंगरेलियां मना रहे थे, इसी दौरान अचानक कुंवर सिंह वहां पहुंच गया। उसने दोनों को कमरे में एक साथ आपत्तिजनक हालत में देख आपा खो दिया। गुस्साए कुंवर ने घर में रखी कुल्हाड़ी से दोनों की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। चीख-पुकार सुन परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी दोनों पर हमला कर वहां से भाग निकला। परिजनों का कहना है​ कि कुंवर सिंह करीब चार महीने से घर नहीं आया था। वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि आरती और छविनाथ का पिछले तीन महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुंवर सिंह ने आरती को समझाया भी था लेकिन वह उसके पीठ पीछे प्रेमी को अपने घर बुलाती रही। इस मामले में मृतका आरती के भाई धर्मेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्जकर ली है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *