न्यूज 127.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई मंत्रिमंडल बैठक में राज्य हित से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। निर्णयों में कुंभ मेला-2027 की तैयारी, शिक्षा विभाग की सेवा नियमावली में संशोधन और डिजिटल ई-स्टाम्पिंग व्यवस्था को और मजबूत करने जैसे विषय शामिल हैं।
कुंभ मेला-2027 के लिए 82 पदों के सृजन को मंजूरी
हरिद्वार में आगामी वर्ष 2027 के जनवरी से अप्रैल तक आयोजित होने वाले कुंभ मेले की सुचारू तैयारियों के लिए मेलाधिष्ठान कार्यालय में 82 पदों के सृजन को कैबिनेट ने स्वीकृति दी है। इनमें 9 स्थायी पद, 44 अस्थायी पद और 29 आउटसोर्स पद शामिल होंगे। इस फैसले का उद्देश्य मेला प्रबंधन को व्यवस्थित एवं समयबद्ध ढंग से संचालित करना है।



