न्यूज 127.
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर हरिद्वार तथा बी.एम. डीएवी पब्लिक स्कूल हरिद्वार द्वारा संयुक्त रूप से “रन फॉर डीएवी” मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यह दौड़ सुबह बीएचईल (भेल) रानीपुर के स्टेडियम से शुरू हुई। मुख्य अतिथि दिनेश चंद्र शास्त्री, कुलपति संस्कृत विश्वविद्यालय ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया। बी.एम. डीएवी पब्लिक स्कूल हरिद्वार की प्रधानाचार्या लीना भाटिया तथा डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर हरिद्वार की सुपरवाइजरी हेड कुसुम बाला त्यागी ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि “आप देश के भावी युवा हैं। सभी बच्चों को दौड़ते रहना चाहिए, आपमें मिल्खा सिंह की भावना आनी चाहिए। दौड़ स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए आवश्यक है।” इस दौड़ में 400 विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से भाग लिया, जिसमें छात्र और छात्राएं दोनों शामिल थे। स्टेडियम से शुरू होकर यह पांच किलोमीटर लंबी दौड़ गांधी पार्क आजाद भगत सिंह चौक के पास समाप्त हुई।
विद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, साथ ही महात्मा गांधी के विचारों को प्रसारित करना था। विद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गईं। जिसमें विद्यार्थियों की सुरक्षा, पानी, फर्स्टएड और एंबुलेंस की भी व्यवस्था थी। मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ आरती बहल इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के अंत में बी.एम.डीएवी पब्लिक स्कूल हरिद्वार की प्रधानाचार्या लीना भाटिया तथा डीएवी सेंटनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर हरिद्वार की सुपरवाइजरी हेड कुसुम बाला त्यागी ने सभी अभिभावकों,विद्यार्थियों और शिक्षक गणों का धन्यवाद किया।
इस कार्यक्रम की सफलता में सीनियर विंग इंचार्ज एस.के. कपिल, खेल विभाग अध्यक्ष कमल पंत, एकेडमिक इंचार्ज प्रतिभा शर्मा तथा विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं का विशेष योगदान रहा। सोनिया त्यागी और मनजीत कौर ने कार्यक्रम का संचालन किया।