- दो महापुरूषों की जयंती पर रन फॉर डीएवी में उत्साह के साथ दौड़े स्टूडेंटस
न्यूज 127.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर रन फॉर डीएवी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में डीएवी डिफेंस कालोनी देहरादून के बच्चे उत्साह के साथ दौड़े।
स्वास्थ्य ही वास्तविक धन है, इस धारणा का अनुसरण करते हुए डीएवी पब्लिक स्कूल देहरादून डिफेंस कॉलोनी ने ‘रन फार डीएवी’ मैराथन दौड़ का आयोजन किया। जिसमें प्रतिभागियों ने 5 किलोमीटर की दूरी तय कर अपने जोश और उत्साह का परिचय दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विशिष्ट सेवा मेडल प्राप्त मेजर जनरल के.डी. सिंह, उपाध्यक्ष डिफेंस कॉलोनी डॉ बी.के. नौटियाल व आर्मी सेवानिवृत्त गणमान्य जन भी उपस्थित रहे। गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर इस दौड़ का शुभारंभ विद्यालय के मुख्य द्वार से मुख्य अतिथि मेजर जनरल के. डी. सिंह के द्वारा झंडी दिखाकर किया गया।
संपूर्ण भारत के डीएवी विद्यालय और महाविद्यालय में इस दौड़ का आयोजन डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली के द्वारा संचालित डीएवी स्पोर्ट्स कमेटी के दिशा निर्देशों पर किया गया। इस मैराथन में लगभग 300 छात्रों ने भाग लिया।
इस मैराथन का उद्देश्य गांधी जी के विचारों को आगे बढ़ाना, विद्यार्थियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ, सामाजिक दायित्वों का वहन व राष्ट्रीय आदर्शों का पालन करने की भावना का विकास कर कर्मयोगी बनाने के साथ-साथ ‘फिट इन्डिया मूवमेंट’ के तहत विद्यार्थियों में स्वास्थ्य के प्रति उदासीनता को समाप्त करना था। कॉलोनी वासियों ने भी इस मैराथन का आनंद लिया व तालियांँ बजाकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रियांशु नेगी ने प्रथम, अंशुल मधवाल ने द्वितीय एवं आदित्य चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में अंशिका पंत ने प्रथम, वंशिका नेगी ने द्वितीय व अक्षिता सजवान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंत में सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएंँ दी गई।