न्यूज 127.
मंगलौर उपचुनाव के दौरान मतदान को लेकर दो पक्षों में तीखी बहस के बाद मारपीट हो गई। इस दौरान गोली चलने की सूचना भी सामने आयी लेकिन अधिकारियों ने जब जांच की तो गोली चलने की बात झूठी निकली। इस घटना में घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के दौरान ग्राम लिब्बरहेड़ी गांव में बूथ संख्या 53/54 के बाहर दो पक्षों के बीच मतदान को लेकर तीखी बहस व मारपीट हो गई। सूचना पर तुरंत फोर्स मौके पर पहुंचा। घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। विवाद में किसी प्रकार की गोली चलने की घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
पुलिस द्वारा बताया गया कि कुछ लोगों द्वारा मतदान में लाभ लेने के उद्देश्य से घटना को गलत तरीके से दुष्प्रचारित किया जा रहा है। जनता से कहा गया है कि कृपया इस बात पर ध्यान न दें। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है। सभी पहलुओं पर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। मतदान सुचारू व शांतिपूर्वक चल रहा है।