न्यूज 127.
सोशल मीडिया पर फॉलोअर बढ़ाने के चक्कर में जान से खिलवाड़ करना दो युवकों को भारी पड़ गया। युवक का उफनती गंगा में छलांग लगाने का वीडियो वायरल होने पर हरिद्वार पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस कार्रवाई के बाद युवक माफी मांगते नजर आए।
फॉलोवर बढ़ाने की चाहत में जान से खिलवाड़ कर कई खतरनाक स्टंट कर आमजन से वाहवाही लूटने के चक्कर में युवक कई बार उफनती गंगा में छलांग लगाने का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर चुका है।
उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुए युवक की तलाश में जुटी हरिद्वार पुलिस ने युवक की पहचान नाम चेतन कुमार एवं आकाश पांडे के रूप में कर युवक को कोतवाली बुलाकर चलानी कार्यवाही करते हुए भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृति न करने हेतु चेतावनी दी गई।
आरोपी युवकों के नाम चेतन कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी बैरागी कैंप कनखल और आकाश पांडे पुत्र रूपेश कुमार निवासी बैरागी कैंप कनखल बताए गए हैं। पुलिस का कहना है कि जान से खिलवाड़ करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।