न्यूज 127.
प्रेमी ने जब शादी करने से इंकार कर दिया तो प्यार में पागल प्रेमिका ने आत्मघाटी कदम उठाकर प्रेमी के घर के बाहर जहर खाकर जान दे दी। इस घटना से हड़कंप मच गया। युवती के परिजनों ने प्रेमी समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।
घटना यूपी के हापुड़ जनपद की है। बताया जा रहा है कि यहां तीन साल से युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। प्रेमिका ने शादी की बात कही तो प्रेमी ने इंकार कर दिया। जिससे क्षुब्ध होकर प्रेमिका ने आत्मघाटी कदम उठाया और जहर लेकर प्रेमी के घर पहुंच गई। यहां भी जब प्रेमी ने शादी के लिए हां नहीं की तो उसने प्रेमी के घर के बाहर ही जहर खाकर अपनी जान दे दी।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में पजिरनों ने प्रेमी समेत पांच लोगों के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज कराया है।