न्यूज 127.
उत्तर प्रदेश के मेरठ से बड़ी खबर सामने आयी है। यहां मेरठ सिटी के पास एक मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना से रेल विभाग में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

हादसे की सूचना मिलते ही मेरठ से लेकर दिल्ली तक के अधिकारी मौके पर पहुंचे। दिल्ली से मशीन मंगाकर पटरी से उतरे डिब्बों को वापस पटरी पर लाने का काम शुरू किया गया। रेलवे के एडीआरएम सहित कई अफसर दिल्ली से मेरठ पहुंचे।

इस मामले में फिलहाल अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। उनका बस यही कहना है कि जांच करायी जाएगी उसके बाद ही पता चलेगा कि मालगाड़ी के डिब्बे डी-रेल कैसे हुए।