ग्रीनवे मॉर्डन स्कूल-2 ने जीती क्विज प्रतियोगिता




Listen to this article

न्यूज 127.
दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में अंतर्विद्यालयी ’भारत भूमि-एक परिदृश्य’ क्विज 2024 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 17 स्कूलों से 34 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों ने अपना अच्छा प्रदर्शन किया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रूड़की के ग्रीनवे मॉर्डन स्कूल-2 ने प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर डीपीएस रानीपुर और तीसरे स्थान पर डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर की टीम रही।

दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर के प्राईमरी विंग में अंतर्विद्यालयी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता ’भारत भूमि – एक परिदृश्य’ क्विज 2024“ का आयोेजन किया गया जिसमें हरिद्वार एवं रूड़की के 17 स्कूलों सेे 34 विद्यार्थियों प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वागत गीत एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भेल हरिद्वार कार्यपालक निदेशक टी0एस0 मुरली एवं टी.सौम्या तथा विशिष्ट अतिथियों में भेल मानव संसाघन विकास केन्द्र की हेड एवं पीवीसी गुंजन शुक्ला एवं मनीषा जग्गा उपस्थित रहीं। क्विज के प्रारम्भ में छोटे छोटे बच्चों द्वार गंगा अवतरण पर आधारित एक भव्य नृत्यनाटिका प्रस्तुत की गयी जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

प्रतियोगिता में एंजिल्स ऐकेडमी, बीएमएल मुनजाल ग्रीन मीडोस स्कूल, डीएवी सेंटेनेरी पब्लिक स्कूल, डी.पी.एस. दौलतपुर, डी.पी.एस. फेरूपुर, डी.पी.एस. रानीपुर, डी.पी.एस. रूड़की, धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल, गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज, ग्रीनवे मॉर्डन स्कूल, ग्रीनवे मॉर्डन स्कूल-2, मॉनफोर्ट स्कूल रूड़की, नेचर इंटर नेशनल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, न्यूसेंट थॉमस अकादमी, पुलिस मॉर्डन स्कूल पी.ए.सी., शेफ्फील्ड स्कूल रूड़की तथा विजडम ग्लोबल ने प्रतिभाग किया।

सभी प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतियोगिता में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए तथा अपनी बौद्धिक क्षमता का परिचय दिया। क्विज में भारत की प्रमुख नदियों, वन सम्पदा, खनिज, पर्वत श्रृखलाओं तथा भारत के समृद्ध इतिहास से सम्बंधित प्रश्न तथा कक्षा 3 तक के मुख्य विषयों पर आधारित यह प्रतियोगिता दो चरणों में सम्पन्न हुई। प्रथम चरण की लिखित परीक्षा के आधार पर पांच टीमों को फाइनल राउण्ड के लिए चयनित किया गया। जिसमें डीएवी सेंटेनेरी पब्लिक स्कूल, डी.पी.एस. रानीपुर, एंजिल्स ऐकेडमी, ग्रीनवे मॉर्डन स्कूल-2, विजडम ग्लोबल की टीम चयनित हुई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक टी0एस0 मुरली ने बच्चों की ज्ञान एवं आत्मविश्वास की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागी विद्यालयों एवं बच्चों को शुभकामनाएं प्रदान की साथ ही उन्होंने इस ’भारत भूमि – एक परिदृश्य’ क्विज प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए डीपीएस रानीपुर को बधाई दी। प्रधानाचार्य डॉ. अनुपम जग्गा ने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों में ज्ञान के साथ-साथ आत्मविश्वास की भी वृद्धि होती है साथ ही उन्हें हमारे स्वर्णीम भारतीय संस्कृति तथा इतिहास को भी जानने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम के अंत मुख्य अतिथि भेल की प्रथम महिला टी.सौम्या में सभी विजेताओं को पुरस्कार एवं स्मृति चिह्न प्रदान किए।

क्विज के विजेता इस प्रकार है-
प्रथम स्थान-ग्रीनवे मॉडर्न सी0 सै0 स्कूल-2 (इवान मित्तल, विनायक चौहान)
द्वितीय स्थान- दिल्ली पब्लिक स्कूल, रानीपुर (स्वास्तिक आर्य,वेदांत सिंह रावत)
तृतीय स्थान -डी0ए0वी सैंटीनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर (अभीराज अग्रवाल, आद्विक गोयल)
चतुर्थ स्थान – विस्डम ग्लोबल स्कूल (सिया शर्मा, अक्षज सिंह चौहान)
पंचम स्थान -एन्जल्स अकैडमी सी0 सै0 स्कूल (अजिता गौतम, अविक कंडवाल)



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *