D.A.V में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का त्योहार




Listen to this article

न्यूज 127.
डी.ए.वी पब्लिक स्कूल देहरादून के प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं की विभिन्न झांँकियों में नन्हे-मुन्ने बच्चों को रंग-बिरंगे परिधानों में दर्शाया गया। फूलों की खुशबू, कपूर की सुखदायक सुगंध, घंटियों की झंकार और संगीत नाद से संपूर्ण विद्यालय प्रांगण गूंजायमान हो उठा।

कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्या शालिनी समाधिया के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संगीत अध्यापक अमित धीमान व विद्यार्थियों द्वारा ‘अच्युतम केशवम्’ भजन की प्रस्तुति द्वारा किया गया। तत्पश्चात संगीत अध्यापक वैभव आर्य द्वारा दो भजनों का सामूहिक रूप से प्रस्तुतीकरण किया गया।

इसी श्रृंखला में छोटे बच्चों द्वारा नृत्य के माध्यम से श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं की आकर्षक झांँकियांँ प्रस्तुत की गई। छोटे-छोटे बच्चों की राधा -कृष्ण व गोप- गोपियों की सुंदर छवि ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्री कृष्ण के जन्म, बालरूप, रासलीला, गायों को चराते ग्वाले, कंस के कारागार में बंद माता देवकी व पिता वासुदेव की मनमोहक झांकियांँ दिखाई गईं।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या शालिनी समाधिया ने आशीष वचनों द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए बच्चों को श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए गीता के ज्ञान का जीवन में अनुसरण करने की अनमोल सीख दी। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में अपने लक्ष्य के प्रति अर्जुन के समान सदैव सजग रहना चाहिए। इस कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के द्वारा संपन्न हुआ।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *