कांवड़ यात्रा: आगजनी की घटनाओं को लेकर गंभीर हरिद्वार पुलिस




Listen to this article

न्यूज 127.
श्रावण मास में कांवड़ यात्रा शुरु होने के साथ ही विभिन्न मोर्चों पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस आग लगने संबंधी घटनाओं को लेकर भी बेहद सजग है। बीते दिनों कांवड़ मार्ग पर आग लगने की 04 घटनाएं प्रकाश में आयी जिसमें हरिद्वार पुलिस की विभिन्न फायर यूनिट के जवानों ने अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए बड़ी घटना होने से पहले ही आग पर काबू पाया। त्वरित कार्यवाही पर स्थानीय जन व कांवड़ यात्रियों ने भी हरिद्वार पुलिस की खुले दिल से प्रशंसा की।

घटना 01-
बहादराबाद बायपास चौक के नजदीक स्थित होटल हयात के पास एक कार संख्या HR/AC/1739 में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। सूचना मिलते ही लीडिंग फायर मैन निर्मल सिंह के नेतृत्व में फायर स्टेशन यूनिट सिडकुल की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर विकराल रुप लेती आग को समय रहते बुझा दिया जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

घटना 02-
दिल्ली हाईवे पर कोतवाली मंगलौर के निकट खाना बनाते समय पेट्रोमैक्स के आग पकड़ने से राजस्थान निवासी कांवड़िया रवि कुमार झुलस गया। मौके पर पहुंचे फायर यूनिट मंगलौर के कर्मचारी अब्दुल रहमान, लहरी सिंह, चंद्र प्रकाश ने आग में झुलसे कांवड़िए तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार दिलाया गया व तदोपरांत परिजनों के सुपुर्द किया गया।

घटना 03-
कांवड़ पटरी मोहम्मदपुर झाल पर स्थित फौजी ढाबा में सिलेंडर में लीकेज होने से चलते आग लग गई। अब्दुल कलाम चौक मंगलौर पर तैनात रनिंग बैकपैक सेट फायरमैन रविंद्र फायरमैन शंकर ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बाबा स्वामी श्री सचिन के सहयोग से बिना किसी जनहानि के आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।

घटना 04-
आज प्रातः काल 04 बजे अब्दुल कलाम चौक निकट थाना मंगलौर पर एक लोडेड ट्रक संख्या RJ14GN2104 जो कि दिल्ली से हरिद्वार जा रहा था, के इंजन से धुआं निकलता देख चालक ने ट्रक रोक लिया एवं मदद मांगने लगा। उक्त स्थान पर तैनात चालक रणजीत लाल एवं फायरमैन कुन्दन गिरी बैंक पैक सेंट कर्मियों द्वारा तुरंत ही उक्त आग को रेत बालू डालकर तत्काल ही काबू कर लिया गया। उक्त ट्रक की क्लच प्लेट जल गयी है अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है।