न्यूज 127.
नौकरी लगवाने के नाम पर महिलाओं से उनके जेवर ठगने वाले शातिर अभियुक्त को सिडकुल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस ने ठगे गए कुछ जेवर और एक बाइक बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक दिनांक 20.07.2024 को व दिनांक 21.7.2024 को थाना सिड़कुल पर 02 वादिया द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया की अज्ञात आरोपी द्वारा कंपनी में इंटरव्यू के नाम पर वादियां के सोने के कान के कुंडल को कंपनी में ले जाना प्रतिबंधित होने की बात कही गयी व जेवर उतरवाकर अपने पास सुरक्षित रखने की बात कह कर जेवर लेकर फरार हो जाने के संबंध में थाना सिड़कुल पर मुकदमा अपराध संख्या 372/ 2024 व मुकदमा अपराध संख्या 374 /2024 पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र केबिन केयर तिराहे के पास से घटना कारित करने वाले आरोपी राशिद पुत्र वहीद निवासी ग्राम छोटी एकड़ खुर्द थाना पथरी जिला हरिद्वार को पकड़ा गया व उसके कब्जे से महिलाओं से ठगी गए जेवर बरामद किए गए।
पुलिस टीम
- उप निरी0 संदीप चौहान ।
2.अ0 उप निरी0 संजय चौहान कांस्टेबल । - कांस्टेबल 685 गजेंद्र ।
- कांस्टेबल 1575 मनीष कुमार ।