न्यूज 127.
हरिद्वार पुलिस ने नकली नोटों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के पास से पुलिस ने 17 हजार 700 रुपये बरामद किये हैं जो नकली हैं। इन नोटों को आरोपी हरिद्वार के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में चलाने की तैयारी में थे। बरामद सभी नोट एक ही सीरियल नंबर के हैं।
चारधाम यात्रा एवं लगातार धर्म नगरी हरकीपैडी में स्नान व पर्वो के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद में सभी थाना प्रभारियो को सतर्क दृष्टि बनाये रखने व जनपद में सभी आने -जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियो एवं वाहनो की कडाई से चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया था। दिशा-निर्देशो के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार के नेतृत्व में दिनांक- 13.06.2025 को चेकिंग की जा रही थी।
कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चौकी सप्तऋर्षि थाना क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियो की चैकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन कार MARUTI TOURS जिसका नम्बर HR38Y9878 सफेद रंग को चैक किया तो उसके अन्दर बैठे 02 व्यक्ति संदिग्ध नजर आये जिनसे नाम पता पूछने पर दोनो ने अपना नाम गौरव पुत्र सतीश कुमार निवासी C-179 नियर ओल्ड पोस्ट आफिस डबुआ कालोनी थाना इबुआ जिला फरीदाबाद हरियाणा उम्र 28 वर्ष व प्रिंस पुत्र रविन्द्र निवासी गली नं0 5 विकास कुंज लोनी थाना टोनीका सिटी जिला गाजियाबाद उ0प्र0 उम्र 19 वर्ष बताया।
दोनों की जामा तलाशी ली गयी तो गौरव के पहनी शार्ट नेकर की जेब से 500-500 रुपये के कुल 15 नोट बरामद हुये जिन पर एक ही सीरियल नम्बर 9UG 124670 अंकित हैं। प्रिन्स की जामा तलाशी में पहनी काली पेंट की जेब से 100-100/- रुपये के कुल 102 नोट बरामद हुये हैं जिन पर एक ही सीरियल नम्बर OLE 475026 अंकित था।
नकली नोटो के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताया कि आजकल हरिद्वार में काफी भीड-भाड हो रखी है जिसका फायदा उठाकर बाजार में हम लोग नकली नोट को असली नोट में चलाने की योजना थी। गौरव व प्रिन्स उपरोक्त से बरामद नकली नोटो को कब्जे में लिया गया व दोनो को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध थाना कोतवाली नगर हरिद्वार में मु0अ0स0-401/2025 धारा-180 BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया। दोनो अभि0गण को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
बरामदगी का विवरण
(कुल बरामद नकली धनराशि 17700/-रुपये)
500-500/- रुपये के कुल 15 नोट- (अभियुक्त गौरव उपरोक्त से बरामद)
100-100/- रुपये के कुल 102 नोट -(अभियुक्त प्रिन्स उपरोक्त से बरामद)
पुलिस टीम के नाम
- रितेश शाह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार
- वीरेन्द्र चन्द रमोला, निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार
- उ0नि0आशीष नेगी
- हे0का0 204 प्रदीप पवांर
- कानि0 66 जसविन्दर